श्रीनगर के विकास कार्यो में कोताही ना बरते अफसर- डॉ.रावत
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ली स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न विभागों की बैठक
रेलवे के अधिकारियों को प्रभावितों को जल्द मुआवजा देने के दिये निर्देश
श्रीनगर। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें शिक्षा मंत्री ने कहा कि अफसरों को श्रीनगर के विकास कार्यो में कोताही ना बरतने के आदेश दिये। उन्होंने कहा रेलवे के अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिये कि जिन प्रभावितों को मुआवजा दिया जाना है, उन्हें जल्द मुआवजा देने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सभागार में रेलवे, एनआईटी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोटेश्वर डैम कॉलोनी की सिंचाई विभाग की भूमि जल्द मेडिकल कॉलेज को स्थानांतरित करने की कार्यवाही के निर्देश दिये। जबकि बिलकेदार से जानसू रोड को भी शीघ्र बनाने, स्व. विपिन रावत स्टेडियम में जाने वाली रोड के संबंध में भी समीक्षा की। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अल्केश्वर घाट बरसात के समय बाढ़ आने पर टूटे ना इसके लिए सुरक्षा दीवार बनाने, धारी देवी मंदिर तक जाने वाले पहुंच सड़क को ठीक करने, पार्किंग और स्नान घाट का निर्माण जल्द शुरु करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। एनआईटी के अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा पानी, बिजली और रोड की जो व्यवस्था की जानी थी वह कर दी गई है इसलिए शीघ्र ही एनआईटी का कार्य प्रारंभ किया जाए।
श्रीनगर नगर निगम हेतु नगर निगम भवन के लिए सुव्यवस्थित स्थान, सैनिकों, प्रेस क्लब, टिहरी भवन हेतु भी स्थान चयनित करने के निर्देश दिये। नगर निगम के अधिकारियों को श्रीनगर के गोला बाजार का सौंदर्यीकरण करने, श्रीनगर क्षेत्र को तीन बसों की सौगात देने, मेडिकल कॉलेज में ओपन जिम बनाने, केंद्रीय विश्वविद्यालय में विवेकानंद की मूर्ति लगाने संबंधी निर्देश दिये। इसके साथ ही एनआईटी मैदान का भी निरीक्षण किया। बैठक में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष सयाना, प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एसडीएम संदीप कुमार सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


