जीन सीक्वेंसिंग लैब बनने से मरीजों को जांच की मिलेगी जल्द सुविधा- डॉ. धन सिंह रावत
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने किया जीन सीक्वेंसिंग लैब का शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज की जीन सीक्वेंसिंग लैब भारत सरकार के इंडियन सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम में है पंजीकृत
लगभग तीन करोड़ की लागत से बनाई गई जीन सीक्वेंसिंग लैब
जीन सीक्वेंसिंग लैब बनने से गढ़वाल में हो पायेगा बीमारियों पर शोध कार्य
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अधीन बनी जीन सीक्वेंसिंग लैब का मंगलवार को प्रदेश के माननीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना जी ने विधिवत उद्घाटन किया गया। मेडिकल कॉलेज में उक्त लैब बनने से जहां जीन जांच से लेकर विभिन्न बीमारियों का सटीक रिपोर्ट समय पर मिल पायेगी। वहीं जीन सीक्वेंसिंग लैब बनने से गढ़वाल में विभिन्न बीमारियों पर शोध कार्य करने में आसानी होगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी की पहल पर लगभग तीन करोड़ की लागत से उक्त जीन सीक्वेंसिंग लैब बनाई गई है।

जीन सीक्वेंसिंग लैब के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि लैब स्थापित होने से पूरे गढ़वाल क्षेत्र से चिकित्सा लाभ लेने वाले लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले जिस टैस्टिंग के सैंम्पल पूणे व दिल्ली जाते थे तथा रिपोर्ट आने में एक से डेढ़ माह का समय लग जाता था, वहीं अब मात्र सप्ताह भर के अन्दर सैम्पल रिपोर्ट आने से बहुत से गंभीर बिमारियों से पीड़ित रोगियों को त्वरित चिकित्सा लाभ मिलने से उनकी जान बचाई जा सकेगी, अब गोल्डन ऑवर में भी अधिक से अधिक रोगियों की जान बच पायेगी। उन्होंने इस दौरान कहा कि शोध संस्थान को अपने कार्यों की गुणवत्ता को और बेहतर कर देश के लिए बेहतर चिकित्सक निर्माण में अपना प्रभावी योगदान देना होगा। कहा कि मेडिकल कॉलेज की जीन सीक्वेंसिंग लैब भारत सरकार के इंडियन सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम में भी पंजीकृत है। जिसका डाटा भारत सरकार को भी मिल पायेगा। माइक्रो बायोलॉजी विभाग से डॉ0 पूजा शर्मा ने जीन सीक्वेंसिंग लैब में होने वाली जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

कहा कि अभी तक 50 से अधिक सैंपल लिये भी जा चुके है। कहा कि उक्त सुविधा होने से मेडिकल कॉलेजों को बीमारियों की जांचों में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने मेडिकल कॉलेज में उक्त लैब स्थापित करने पर माननीय चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। कहा कि यह लैब मेडिकल कॉलेजों में रोगियों के इलाज त्वरित करने में सहायक होगी और मेडिकल कॉलेज में विभिन्न बीमारियों पर शोध कार्य भी हो पायेगे। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट, डीसीबी चेयरमैन नरेंद्र रावत, भाजपा नेता वासुदेव कंडारी, जितेन्द्र रावत, गिरीश पैन्यूली, गणेश भट्ट, महेन्द्र भंडारी आदि सहित तमाम मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी मौजूद थी।
