मेधावी छात्रों के लिए भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण बना अन्य छात्रों के लिए प्ररेणा स्रोत:- कंडारी
पिछले साल के मुकाबले देवप्रयाग विस में अधिक छात्र बेहतर अंक लाकर हुए पास
देवप्रयाग विस के 90 मेधावी छात्र इस बार जायेगे शैक्षिक भ्रमण पर
देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित
देवप्रयाग विस के शिक्षक भी उक्त पहल का कर रहे स्वागत
मनमोहन सिंधवाल।
श्रीनगर। देवप्रयाग विस के स्कूली छात्रों के लिए भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम विधायक विनोद कंडारी की अच्छी पहल रंग लाई है। यह कार्यक्रम क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए प्ररेणा स्रोत बन रहा है। पिछलों सालों की तुलना छात्रों में बेहतर मेहनत कर अच्छे अंक हासिल किये है। स्कूलों में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को देवप्रयाग विस के आदर्श विधायक विनोद कंडारी भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत शैक्षिक भ्रमण पर ले जाते है। जिससे इस बार विस में 50 के बजाय 90 छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे है। मेधावी छात्रों के प्रति विधायक की इस पहल के कारण आज क्षेत्र के अन्य बच्चे भी प्ररेणा लेकर पढ़ाई में खूब मन लगा रहे है। विस में शैक्षिक मौहाल और अच्छा हो इसके लिए विधायक हिंडोलाखाल और कीर्तिनगर में हाईटेक कोचिंग संस्थान भी खोलने जा रहे है। पूरे प्रदेश में अकेले विधायक विनोद कंडारी है जो अपने वेतन से मेधावी छात्रों को भ्रमण कराकर छात्र व अभिभावकों के चेहरे में मुस्कान देते है।

बता दें कि देवप्रयाग विस के आदर्श विधायक विनोद कंडारी ऐसे विधायक है, जो खुद के प्रयासों से अपनी विस देवप्रयाग के मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कराते है। इस साल भारत दर्शन कार्यक्रम के जरिए छात्र प्रदेश की राजधानी देहरादनू और देश की राजधानी दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों, आईआईटी समेत अन्य संस्थानों के अलावा नये बने संसद भवन का भ्रमण करेगे। यहीं नहीं स्कूली बच्चों का देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत कई लोगों से मिलना भी होगा। जो बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि आगामी 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक देवप्रयाग विस के मेधावी छात्र-छात्राओं का भारत दर्शन कार्यक्रम शुरु होगा। पहले दिन छात्रों को उत्तराखंड के विस अध्यक्ष व विस भवन का भ्रमण करने के बाद सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करायी जायेगी। जिसमें विगत वर्ष के प्रतिभागियों में सर्वोत्तम डायरी लेखन को पुरस्कृत किया जायेगा। जिसके बाद 25 सितम्बर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जिसमें देश के राष्ट्रपति से मुलाकात, राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन भ्रमण, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात, लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात, नये संसद भवन, विज्ञान धाम, आईआईटी, अक्षरधाम, राष्ट्रीय संग्रहालयश, इंडिया गेट भ्रमण के साथ ही गढ़वाली समाज से दिल्ली में मुलाकात सहित केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का छात्रों से संवाद किया जायेगा। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बनाने की पैरवी करेगे, ताकि पूरे प्रदेश के मेधावी छात्रों का भी शैक्षणिक भ्रमण हो सके। कहा कि विस के हिंडोलाखाल और कीर्तिनगर में दो हाईटेक कोचिंग संस्थान खोले जायेगे। जिसमें हाईटेक ऑनलाइन लैब होगे। छात्र पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारियां भी कर सके। शिक्षक एमएस कठैत, राजेन्द्र चन्द्र सेमवाल, बीएम गैरोला ने स्कूली छात्रों के लिए विधायक द्वारा भारत दर्शन कार्यक्रम को छात्र व विद्यालय हित में एक अनूठी पहल बताया। इस मौके पर नरेन्द्र कुंवर, दीपक राणा, रणजीत जाखी, भुप्पी कंडारी, नरेश नेगी आदि मौजूद थे।
