ग्राम पंचायत डाँगी गुनाऊँ में मनाया गया योग दिवस
रुद्रप्रयाग। विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत डाँगी गुनाऊँ में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत के सहयोग से जूनियर हाई स्कूल डाँगी गुनाऊँ परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
विशेष बात यह रही कि देश के विभिन्न कोनों से गर्मियों की छुट्टियाँ अपने गाँव आ रखे लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। ग्राम पंचायत गुनाऊँ के प्रधान ब्रजभूषण वशिष्ठ ने बताया कि विगत वर्षों से योग दिवस पर गाँव के सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से योग दिवस को सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पहला योग दिवस 21जून 2015को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर पूरे विश्व में मनाया गया तो योग के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ी है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाँगी गुनाऊँ के प्रधानाध्यापक हेमंत चौकियाल ने बताया कि गाँव के निवासी और रेलवे के अभियन्ता भगवती प्रसाद गैरोला की पहल से सामाजिक कार्यकर्ता व किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रघुवीर सिंह रौतेला,ग्राम प्रधान ब्रजभूषण वशिष्ठ, पूर्व प्रधान ऊषा रौतेला के सहयोग से योग प्रशिक्षक सुकन्या गैरोला के निर्देशन में सामूहिक रूप से कोयलपुर, डाँगी व गुनाऊँ गाँव के युवाओं, महिलाओं व बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से योग दिवस मनाया गया। योग प्रशिक्षक सुकन्या गैरोला ने उपस्थित ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को योग से होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि योगासन अमीर गरीब, बूढ़े – जवान, स्त्री – पुरुष सभी कर सकते हैं।
योगाभ्यास सहज, साध्य और सर्वसुलभ है। प्राथमिक विद्यालय डाँगी गुनाऊँ व उच्च प्राथमिक डाँगी गुनाऊँ के अलावा रा०इ०का० मयकोटी व स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अध्ययनरत छात्र /छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे अप्रवासी ग्रामीण, जो आजकल गाँवों में आये हैं, ने भी योग के इस सामूहिक कार्यक्रम में भाग लेकर, आपसी मुलाकात करते हुए, गांव के विकास के लिए किये जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की। योग प्रशिक्षक सुकन्या गैरोला, कु० सोनम भट्ट, भगवती प्रसाद गैरोला, मेहरबान सिंह रौतेला, सते सिंह रौतेला बलबीर सिंह नेगी, संजू नेगी अनिल भटृ, मंगल लाल शाह, देवेश्वरी देबी, प्रमिला रौतेला, गुडडी रौतेला, रोहित भटृ, दीपक रौतेला, हेमा पुरोहित, जया रौतेला, गुंनाऊ आंगनबाड़ी सहायिका नर्मदा देवी,बचन देई रौतेला, जया रौतेला,भागा देवी, शिवम रौतेला,सौरव भट्ट, सुशीला देवी दीना देवी मीनाक्षी देवी,पुष्पा देवी,संदीप रौतेला, पाती राम भटृ, शिव प्रसाद भटृ, कु० सिमरन,गौरव भट्ट,सृष्टि भट्ट सहित आदि रौतेला,प्रमेश भट्ट, प्रियांशु, सक्षम, समृध्दि, प्रणय,आंचल,सुनील टमटा, गौरी, मानषी, रेखा देवी, आयुष, आरुषि,अभिनव, साहिल, हेमलता रौतेला, निखिल रौतेला, प्रमेश भट्ट,पियुष सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी व अप्रवासी ग्रामीण मौजूद थे।21जून को उत्तरी गोलार्ध में सबसे लम्बा दिन होता है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन को विश्व योग दिवस के रूप में चुना था।