महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये किया लोगों को जागरूक
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के सौजन्य से नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड चार में पालिका की महिला स्वयं सहायता समूह ने स्वच्छता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। जिसके माध्यम से नगर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर पालिका लगातार नगर क्षेत्र के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसके तहत वार्ड चार में पालिका की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। नाटक के जरिए लोगों को अपने घर का जैविक व अजैविक कूड़ा पालिका के पर्यावरण मित्रो को ही देने के साथ ही जैविक कूड़े से अपने घर पर खाद बनाये जाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की भी अपील की गई।
फोटो: नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक करती पालिका की महिलाएं
