कैंडिल मार्च निकालकर सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि
नगर मुख्यालय के पुनाड़ गांव में पांडव पश्वों ने सीडीएस रावत को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
रुद्रप्रयाग। सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद जिला रुद्रप्रयाग में शोक की लहर है। जगह-जगह लोग उनकी मौत की खबर से स्तब्ध और क्षुब्ध हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देकर पुष्प अर्पित कर रहे हैं। तिलवाड़ा में व्यापारियों और स्थानीय जनता ने कैंडिल मार्च निकालकर सीडीएस रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं पांडव लीला एवं शिव समिति पुनाड़ के तत्वावधान में चल रही पांडव लीला में पांडव पश्वों के साथ ही श्रद्धालुओं ने देश के सीडीएस रहे जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में जनरल रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित दी गई।

बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत की तमिलनाडू के कन्नूर में हेलीकाॅप्टर हादसे में मौत हो जाने के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। ऐसे में जगह-जगह उनकी मौत का शोक मनाया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद के विभिन्न इलाकों में कैंडिल मार्च निकालने के साथ ही शोक सभा का आयोजन कर सीडीएस रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किये जा रहे हैं। जिले के तिलवाड़ा में स्थानीय व्यापारियों एवं जनता ने कैंडिल मार्च निकालकर स्वर्गीय रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग मुख्यालय के पुनाड़ में आयोजित पांडव लीला में पांडव पश्वों के साथ ही श्रद्धालुओं ने सीडीएस रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पांडवों के साथ स्थानीय लोगों ने यहां पर दो मिनट का मौन रखते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर सभी ने देश और उत्तराखंड को विपिन रावत द्वारा दिए योगदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस क्षति की कभी भी भरपाई नहीं हो सकती है। हमने एक ऐसा वीर खोया है, जो देश में सेना को सशक्त करने से लेकर अन्य रणनीति में देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रहा था। ऐसे व्यक्ति का सबको छोड़कर चले जाना अत्यंत दुखद है। इस मौके पर समिति से जुड़े सभी लोग मौजूद थे। वहीं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सभागार में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यो को याद किया गया।
