रुद्रप्रयाग। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला (सिलगढ) में गांधी जयंती के अवसर पर विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक भरत चौधरी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।।

गांधी जंयती के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला (सिलगढ) में विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में सवर्प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा विज्ञान महोत्सव में विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उनके प्रोजेक्ट्स को लेकर छात्रों से सवांद किया।

इस अवसर पर उन्होंने विज्ञान महोत्सव के आयोजन के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उनको सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है, जिससे वो भविष्य में बेहतर कर सके। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र-छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय में चारदीवारी सहित विभिन्न कार्यों के लिए ₹10 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। वही उन्होंने कहा कि जैली-मरगांव-तैला सड़क 5 किमी 3 करोड़ 22 लाख की लागत से नवरात्रि में डामरीकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विकास कुमार, मण्डल अध्यक्ष सिद्धसौड यशवीर चौहान, ओम प्रकाश बहुगुणा , कुलवीर रावत , भूपेंद्र भण्डारी, दीपक रावत कृपाल सिंह पंवार, मेहरबान सिंह नेगी , विनोद कण्डारी , सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु, विद्यालय के अध्यापक गण छात्र-छात्राएं, एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

