केदारनाथ धाम में ट्रांस भारत हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
खराब मौसम के चलते पुराने पैदल मार्ग पर पायलट ने कराई लैंडिंग
पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही की पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर की केदारनाथ पुराने पैदल यात्रा मार्ग पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी। वरना दो पायलट समेत 5 यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
दरअसल, गुप्तकाशी से ट्रांस भारत एविएशन के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। केदारनाथ में स्थित हेलीपैड से कुछ पहले अचानक मौसम खराब हो गया। देखते ही देखते रामबाड़ा से लेकर केदारनाथ धाम तक धुंध छा गई और विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई। पायलट ने आनन-फानन में सूझबूझ दिखाते हुए केदारनाथ धाम के पुराने यात्रा मार्ग पर गरुड़चट्टी के निकट हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी। पैदल रास्ता काफी चैड़ा है, जिस कारण हेली सुरक्षित लैंड हो पाया। हेली में पायलट सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। आपको बता दें की केदारनाथ का मौसम कब बदल जाए, कुछ पता नहीं चलता है।
पिछले वर्ष भी यात्रा के अंतिम चरण में आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी जाते समय गरुड़चट्टी में क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद केदारघाटी में मौसम खराब होने के चलते घाटी में कोहरा लग गया। गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए ट्रांस भारत का एक हेली उड़ान भर चुका था। इसी बीच मौसम बहुत खराब हो गया और विजिबिलिटी न के बराबर हो गई, लेकिन पायलट की सूझबूझ से गरुड़चट्टी के पास हेली को आपातकाल लैंडिंग करवाई गई। हेली में दो पायलट समेत 5 यात्री थे एवं सभी सुरक्षित हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेज दिया गया था।