फार्म जमा करने की तिथि बढ़ने से छात्रों ने ली चैन की सांस
रुद्रप्रयाग पोस्ट पोर्टल और फेसबुक पेज की खबर का हुआ असर
17 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है नंदा गौरा योजना के फार्म जमा करने की तिथि
बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी मिली राहत
रुद्रप्रयाग। नंदा गौरा योजना का लाभ लेने से वंचित छात्रों के लिए खुशखबरी है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से नंदा गौरा योजना के फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में छात्र और परिजन चैन की सांस ले सकते हैं। वहीं बाल विकास विभाग भी तिथि बढ़ने से राहत महसूस कर रहा है। रुद्र्रप्रयाग पोस्ट की खबर का असर होने पर छात्रों के परिजनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार जताया है।
बता दें कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से वर्ष 2017 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण ऐसी बालिकाएं, जिन्हें नंदा गौरा योजना का लाभ नहीं मिल पाया है या आवेदन करने से वंचित रह गयी हैं। ऐसी बालिकाओं के लिए तीस नवंबर को विज्ञप्ति जारी की गई थी और अभ्यर्थियों से बाल विकास परियोजना कार्यालय से फार्म निःशुल्क प्राप्त करने के बाद अपना आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों सहित सात दिसम्बर तक जमा करने के कहा गया था। ऐसे में अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। आवेदन पत्र में लगने वाले प्रमाण पत्रों के लिए अभ्यर्थियों को सीएससी सेंटरों के चक्कर लगाने पड़े, जहां अपनी सरकार अपना पोर्टल खराब होने के कारण उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाये। इसके साथ ही अभ्यर्थियों से अनावश्यक प्रमाण पत्र भी मांगे गये हैं, जिन्हें कम समय में बनाना अभ्यर्थियों के मुश्किल था। ऐसे में विपक्ष के साथ ही छात्र एवं परिजनों ने सरकार से आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग पोस्ट पोर्टल और फेसबुक पेज से भी खबर को प्रमुखता से दिखाया गया, जिस पर सरकार ने संज्ञान लिया और नंदा गौरा योजना के फार्म जमा करने की तिथि को बढाकर 17 दिसम्बर कर दिया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के साथ ही परिजनों में काफी खुशी है। कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी वर्ष में चुनाव को देखते हुए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, जिससे जनता को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के लाभार्थियों को अब तक नंदा गौरा योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। चुनाव से ऐन वक्त पहले योजना को लेकर अभ्यर्थियों से फार्मा जमा करवाये जा रहे हैं, जिसमें भी कई खामियां सामने आ रही हैं। सरकार ने आधा अधूरी तैयारियों के साथ अपनी सरकार अपना पोर्टल को लांच किया, जिस कारण समय से लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का नया पोर्टल काम नहीं कर रहा है। नंदा गौरा योजना को लेकर प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा है। विपक्ष के दबाव के बाद सरकार ने फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया है। ऐसे में छात्रों के परिजनों के साथ ही विभागीय अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।