केदारनाथ धाम में यूपी की महिला यात्री की तबीयत बिगड़ी
डॉक्टरों की टीम ने महिला का इलाज कर दी राहत
केदारनाथ धाम में अब तक 1 लाख 26 हजार श्रद्धालुओं का मिल चुका है स्वास्थ्य लाभ
रुद्रप्रयाग। यूपी से केदारनाथ यात्रा पर पहुंची 58 साल की महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने केदारनाथ अस्पताल में लाया गया। महिला को उल्टी-दस्त होने के कारण डिहाइड्रेशन हो गया था। केदारनाथ में तैनात डॉक्टर राजेश पुंडीर, डॉ प्रिंस सैनी और नर्सिंग आॅफिसर पुष्पलता ने महिला का बीपी चेक करने के साथ ही ग्लूकोज चढ़ाया। जिसके बाद महिला को कुछ राहत मिली। धाम में जल्द चिकित्सा सुविधा मिलने पर परिजनों ने डॉक्टरों एवं केदारनाथ में चिकित्सा सेवा बेहतर बनाने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया।

बता दें कि केदारनाथ में आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों की टीम लगायी गई है। मंगलवार को यूपी से पहुंची मुन्नी देवी उम्र 58 साल की तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन अस्पताल में लाए, जहां मरीज को केदारनाथ अस्पताल में तत्काल प्रभाव से डॉक्टरों ने इलाज कर आराम दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। चिकित्सकों की ओर से ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आकस्मिक एवं ओपीडी सहित 1482 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया। अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 1 लाख 26 हजार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जबकि अब तक कुल 3,570 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।
