सोनप्रयाग में पुलिस ने पकड़ी तीन पेटी अवैध शराब
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर शराब पकड़े जाने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार यहां अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जा रही है। लगातार पकड़ी जा रही अवैध शराब के कारण यात्रा बदनाम हो रही है। एक बार फिर से केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में एक कार से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर अभी तक पुलिस ने लगभग आठ लाख अवैध शराब बरामद कर दी है। जबकि शराब तस्करी करने वाले 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 35 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। लगातार कार्यवाही होने के बाद भी शराब तस्करों कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वह यात्रा पड़ावों पर लगातार अवैध शराब स्पलाई कर रहे हैं। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार से तीन पेटी मैक्डॉवल मार्का शराब बरामद की गयी। आरोपी देवेन्द्र सिंह पुत्र दिगपाल सिंह निवासी भेंटी थाना नंदानगर घाट जिला चमोली को गिरफ्तार किया गया है।
