डीएम की सादगी देख अभिभूत हुए बच्चे
कार्यशाला में आकस्मिक रूप से पहुंचे डीएम,
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड मुख्यालय के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में डायट रतूड़ा के तत्वावधान में उद्योग विभाग रुद्रप्रयाग के सहयोग से चल रही तीन दिवसीय व्यावसायिक शिक्षा विकास प्रशिक्षण कार्यशाला में रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी जिले के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार जब आकस्मिक रूप से पहुंचे तो कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चे आश्चर्यचकित रह गए। डीएम भी यह देख कर प्रसन्न दिखे कि रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी बच्चे व शिक्षक मनोयोग से अपने कार्य में लगे हैं।

बताते चले कि इस कार्यशाला में बच्चों को भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनाने की पहल करते हुए व्यावसायिक शिक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं, जिसमें बच्चे केदारनाथ, तुगंनाथ, धारी देवी, बद्रीनाथ, इंडिया गेट, पुरानी टिहरी का प्रसिद्ध घंटाघर, ऋषिकेश का विश्वप्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल की प्रतिकृति सहित कलमदान, फूलदान, दीप स्टैंड, सजावट घड़ी सहित विभिन्न वस्तुएं निर्मित करना सीख रहे हैं। चिल्ड्रन ऐकेडमी अगस्त्यमुनि के छात्र शशांक से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने पूछा कि इस प्रशिक्षण में आप क्या क्या बना रहे हैं तथा प्रतिकृति निर्मित करने के लिए सामग्री कहां से प्राप्त करते हैं। जिलाधिकारी से बात करके शशांक बहुत प्रफुल्लित दिखे। कार्यक्रम संयोजक डायट प्रवक्ता डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह तीन दिवसीय व्यावसायिक शिक्षा कार्यशाला जिला उद्योग केंद्र रूद्रप्रयाग के सहयोग से डायट रतूड़ा के निर्देशन में चल रही है।

जिलाधिकारी ने कार्यशाला का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में बालिका इण्टर कॉलेज अगस्त्यमुनि की प्रधानाचार्य रागिनी नेगी, राइंका भीरी के प्रवक्ता गंगाराम सकलानी, डायट प्राचार्य प्रतिनिधि विजय चौधरी, अटल उत्कृष्ट राइंका अगस्त्यमुनि के सुमित सेमवाल, राइंका मणिपुर की ललिता रौतेला, राइंका कंडारा की बबीता राणा, चिल्ड्रन ऐकेडमी से संगीता बिष्ट, राबाइंका अगस्त्यमुनि से डाॅ वंदना कोठारी, राउप्रावि डांगी गुनाऊ के हेमंत चौकियाल के साथ-साथ उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग के मास्टर ट्रेनर के रूप में रविकांत, मनोज बिष्ट, अंजलि, तनीषा ने सहयोग दिया।



