गूगल मीट के माध्यम से शिक्षकों ने किया प्रशिक्षण प्राप्त
13 जनपदों के 250 से अधिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने लिया भाग
मिशन शिक्षण संवाद राज्य स्तरीय आई सी टी कार्यशाला सम्पन्न
रुद्रप्रयाग। मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल तथा कुमाऊं के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से संपंन हुआ, जिसमें शिक्षकों को टैबलेट के माध्यम से शिक्षण में बच्चों के पठन-पाठन को रूचिकर बनाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मण्डल के संयोजक माधव सिंह नेगी ने बताया कि आइसीटी एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर शिक्षकों के सहयोग से उत्तराखंड के 13 जनपदों के 250 से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने गूगल मीट और यूट्यूब लाइव पर संचालित प्रशिक्षण प्राप्त किया। बताया कि मिशन शिक्षण संवाद की टैक्निकल टीम के प्रमुख उप्रावि सूर्यागांव नैनीताल के शिक्षक सन्तोष जोशी की देखरेख में सम्पन्न इस कार्यशाला में शिक्षकों को अपने मोबाइल और टैबलेट पर काइन मास्टर एप की मदद से शैक्षिक वीडियो बनाना, मोबाइल या टैबलेट पर ही प्रत्येक विषय के पठन-पाठन को सरल व रूचिकर बनाने के लिए पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के लिए स्लाइड्स बनाना, एक्स रिकार्डर, माइक्रोसाफ्ट एक्शल पर मासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा के प्रगति पत्र बनाना, बिलों के भुगतान की प्रक्रिया, आयकर निर्धारण के विभिन्न नियम व उपनियमों की जानकारी के साथ अपना आयकर विवरण तैयार करना जैसे कार्यों को मोबाइल पर आसानी से करने का प्रशिक्षण दिया।

मिशन शिक्षण संवाद टेक्निकल टीम की सदस्य डॉ सुमन बिष्ट ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन व एक्स रिकार्डर, अर्पण कुमार आर्य ने काइन मास्टर एप पर शैक्षिक वीडियो बनाना, शिवानी अग्रवाल ने माइक्रोसाफ्ट एक्शल, निमिषा वर्मा(ऊधमसिंहनगर) ने शालासिद्धि तथा मासिक परीक्षा ऑनलाइन, पी एफ एम एस, गंगा दत्त भट्ट(नैनीताल) द्वारा आइ टी आर (आयकर विवरण) भरने की जानकारी व एन पी एस के साथ आइ एफ एम एस पर काम करने के विभिन्न चरणों को अपने मोबाइल स्क्रीन को साझा करते हुए सोदाहरण समझाया। कई शिक्षकों ने विभिन्न चरणों को अपने मोबाइल स्क्रीन को साझा किया। प्रशिक्षण का संचालन उप्रावि डांगी गुनाऊं के शिक्षक हेमंत चौकियाल और मिशन शिक्षण संवाद के टैक्निकल हेड संतोष जोशी ने किया। इस अवसर पर विजय बडोला, रेखा परगांईं, डॉ सुमन बिष्ट, उर्मिला डिमरी, देवेश्वरी सेमवाल, सुनिता भटनागर, सरोज डिमरी समेत कई शिक्षक शामिल थे।




