छात्रा सलोनी के विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत,
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में नागेन्द्र इंका बजीरा की छात्रा ने पाया पहला स्थान,
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में जनपद स्तरीय छात्र प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग के श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में नागेन्द्र इंका बजीरा की छात्रा सलोनी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत व समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही मार्ग-दर्शक शिक्षक योगेश उनियाल व व्यायाम शिक्षिका ज्योति नेगी को भी सम्मानित किया गया।

बता दें कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने कहा कि विजेता प्रतिभागी अब आगामी 8 से 9 नवंबर को हरिद्वार में राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग सभागार में आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में श्लोकोच्चारण में विद्यालय की छात्रा सलोनी राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने छात्रा व मार्गदर्शक शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अब हरिद्वार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने जनपद स्तर पर विद्यालय की ओर से संस्कृत कनिष्ठ वर्ग के वाद विवाद प्रतियोगिता में भारती, अंशुल व स्नेही 1500 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त साक्षी व हिमांशी को भी बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक कर्मचारियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
