बद्री-केदार के दर्शन को पहुंची फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी
फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी पहुंच रहे बद्री-केदार
रुद्रप्रयाग। फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा की। शुक्रवार सुबह फिल्म अभिनेत्री सबसे पहले भगवान केदारनाथ धाम पहुंची, इसके बाद उन्होंने भगवान बद्री विशाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों का जमावड़ा भी लग गया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। दोनों धामों में पूजा अर्चना के बाद फिल्म अभिनेत्री रवाना हो गई।

बता दें कि इस साल शुरुआत से ही बद्री-केदार की यात्रा में फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर समिति को भी लाभ हो रहा है और केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का प्रचार प्रसार भी तेजी से हो रहा है। शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंची। बद्रीनाथ धाम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया और भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे। वहीं फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बद्रीनाथ धाम से पहले सुबह के समय केदारनाथ धाम पहुंची। यहां पहुंचने पर फिल्म अभिनेत्री का बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारी एवं तीर्थपुरोहित समाज ने स्वागत किया। फिल्म अभिनेत्री ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।









