रुद्रप्रयाग। सुलभ इंटरनेशनल ने आज केदारनाथ धाम सहित पूरे केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग, केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग, गौरीकुंड सहित सीतापुर में सफाई अभियान चलाया। सुलभ के पर्यावरण मित्रों ने हजारों टन प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा एकत्रित करके निस्तारण के लिए धाम से नीचे भेजा। सुलभ ने मंदाकिनी नदी सहित केदारनाथ के बुग्यालो में भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। सुलभ की ओर से चलाए गए इस अभियान में यात्रियों के अलावा, तीर्थ पुरोहितों, व्यापारियों ने भी साथ दिया।

वैसे तो सुलभ इंटरनेशनल की ओर से केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग और पड़ावों पर हर रोज स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, लेकिन आज स्वच्छता ही सेवा के मौके पर धाम सहित केदारनाथ के बुग्यालो, मंदाकिनी नदी, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग, मुख्य पड़ाव गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर आदि स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सुलभ के पर्यावरण मित्रों ने हजारों टन कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण के लिए धाम और पैदल मार्ग से सोनप्रयाग भेजा। सुलभ के केदारनाथ इंचार्ज धनंजय पाठक ने बताया की सुलभ का मकसद केदारपुरी सहित सम्पूर्ण केदारनाथ पैदल मार्ग और यात्रा पड़ावों को स्वच्छ रखना है। साफ सफाई देखकर यात्री भी खुश होते हैं और अच्छे अनुभव व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा की उनकी पूरी टीम सेवा में जुटी हुई है। चार सो से अधिक कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे हैं।





