रुद्रप्रयाग। पुलिस विभाग की अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने अधीनस्थों को आवश्य दिशा निर्देश दिए। साथ ही थानों में लम्बित अभियोगों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर विवेचकों के स्तर से पर्चे समय से क्षेत्राधिकारी कार्यालयों को प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।

पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने अधीनस्थों को सीसीटीएनएस पोर्टल से सम्बन्धित ऑनलाइन जीडी के ऑकड़े काफी कम प्रदर्शित होने पर आपत्ति प्रकट करते हुए भविष्य में जीडी को ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों के स्तर से अनिवार्य रूप से रजिस्टर नम्बर 8 को स्वयं चेक करने के निर्देश भी दिए। कहा कि लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को प्रति दिवस लॉगिन किए जाने व शिकायतकर्ताओं से अनिवार्य रूप से वार्ता किए जाने के निर्देश संंबंधित थाना प्रभारियों को दिए। इसके अलावा साइबर ठगी से सम्बन्धित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने, थानों के पैरोकारों के समय से सम्बन्धित न्यायालय में पहुंचाने, एसडीआरएफ के सहयोग से थानों पर रखे आपदा प्रबन्धन उपकरणों की बुनियादी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूलों व आम जनमानस के साथ नियमित जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। ताकि लोगों को जागरूक किया जाके। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन सहित सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित थे।



