केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू
बर्फबारी से धाम में रूके सभी प्रकार के पनर्निर्माण कार्य
रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में दो दिनों से मौसम खराब होने से बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है। इसके अलावा धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी बाधित हो गये हैं। यदि बर्फबारी का दौर इसी प्रकार जारी रहा तो आने वाले कुछ दिनों में धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे सभी मजदूर भी वापस लौट जाएंगे। वहीं मदमहेश्वर, तुंगनाथ और चन्द्रशिला की ऊंची पहाड़ियों में भी हिमपात हुआ है।

बीते दो दिनों से जिले में मौसम करवट बदल रहा है। आसमान में छाए बादल धूप का रास्ता रोक रहे हैं, जिससे लोगों को धूप के बिना ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को जिले में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जबकि कुछ समय धूप लगी। केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद बर्फबारी शुरू हो गई है। धाम में एक फीट तक ताजा बर्फबारी हो गई है। बर्फबारी के बाद धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बर्फबारी के कारण ठप पड़ गये हैं। बर्फबारी के कारण धाम में रह रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धाम में अभी भी दो सौ के लगभग कर्मचारी, मजूदर, संत महात्मा और पुलिस के जवान मौजूद हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धाम में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण नदी नाले सब जमने लग गये हैं। अगर बर्फबारी का दौर इसी प्रकार जारी रही तो आने वाले कुछ दिनों में धाम में रह रहे सभी लोग वापस लौट जाएंगे। केदारनाथ में मौजूद ललित राम दास जी महाराज ने बताया कि केदारनाथ धाम में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। ऐसे में धाम में ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। ठंड अधिक होने से पानी भी जमने लगा है।
