जल संरक्षण का नारा लगाकर लोगों को किया जागरूक
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पांच दिवसीय नदी उत्सव कार्यक्रम संपंन
रुद्रप्रयाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नमामि गंगे परियोजना के तहत पांच दिवसीय नदी उत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया है। इस दौरान स्वंय सेवियों ने जनजागरूकता रैली निकालकर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया।
शनिवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली को रवाना किया। स्वयं सेवियों ने विजयनगर एवं अगस्त्यमुनि बाजार में जल-स्वच्छता एवं संरक्षण संबंधी नारों के माध्यम से स्थानीय जनता को जागरूक किया। शाम को मन्दाकिनी के तट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने फूल, गंगा स्तुति कर मां गंगा को नमन किया। महाविद्यालय परिवार ने पवित्र मां गंगा से समग्र विश्व को रोग-शोक से मुक्त रखने की प्रार्थना की। प्राचार्य ने स्वयं सेवियों को नित्य मन, कर्म एवं वचन से माँ गंगा की निर्मलता एवं पावनता को बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका डॉ. प्रीति ने गंगा भजन की सुंदर प्रस्तुति दी। नमामि गंगे टीम ने प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं स्वयं सेवियों को टीशर्ट, टोपी एवं बैग वितरित किए। इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. केपी चमोली, समिति के सदस्य डॉ. ममता शर्मा, डॉ. आबिदा, डॉ. ममता थपलियाल, डॉ. शशिबाला रावत, डॉ. सुनील भट्ट, डॉ.हरिओम शरण, डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. अंजना, डॉ. सुधीर पेटवाल समेत बड़ी संख्या में स्वयं सेवी व स्थानीय जनता उपस्थित थी।
