बामसू गांव में लगी चौपाल, ग्रेन डीलर पर लगे चोरी के आरोप
ग्राम पंचायत बामसू में ‘‘सरकार जनता के द्वार’’ कार्यक्रम
जिला सूचना अधिकारी ने सुनी समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा,
रुद्रप्रयाग। दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर चौपाल लगाई जा रही है। साथ ही निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया जा रहा है। ग्रामीण जनता को विकास परक योजनाओं की जानकारी दी रही है, जिससे वे अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बना सकें। वहीं बामसू में लगी चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने ग्रेन डीलर पर गंभीर आरोप लगाए।
विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बामसू में आयोजित चौपाल में जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने ग्रामीणों की 14 समस्याएं सुनी। उन्होंने चौपाल में दर्ज शिकायतों के निस्तारण का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीण जनता से कहा कि सरकार और शासन-प्रशासन उनके साथ हर समस्या में खड़ा है। उनकी हर समस्या का समाधान समय से किया जायेगा। शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास परक योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ गरीब जनता को उठाना चाहिए। इसके लिए उन्हें विकास योजनाओं की जानकारी होना जरूरी है। विकास योजनाओं की जानकारी होने के बाद ही वे आगे की कार्यवाही कर सकतें हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के उत्थान को लेकर विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण अपनी आजीविका को मजबूत बना सकते हैं। चौपाल कार्यक्रम के बाद जिला सूचना अधिकारी ने क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग से सुधीर कुमार कपरूवाण, आशा कार्यकत्री दीना देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी, पार्वती देवी, ऊषा देवी, जमन सिंह, सुरेंद्र सिंह, केदार सिंह, बलवीर सिंह, कुलदीप कंडारी, दुर्गा देवी, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
राशन कार्ड से काटी जा रही प्रति यूनिट
रुद्रप्रयाग। बामूस में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में गामीणों ने ग्रेन डीलर द्वारा राशन कार्ड से प्रति यूनिट काटने की शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि ग्रेन डीलर द्वारा 4 रुपए किग्रा चांवल तथा 3 रुपए किग्रा गेहूं वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने ग्रेन डीलर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग। ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि का पैंसा खाते में न आने की शिकायत भी दर्ज की। ग्रामीण वैशाखी देवी ने आवास जीर्ण शीर्ण होने तथा कुंवरी देवी ने गौशाला की मांग की गई, जबकि रामदयाल आर्य ने नया राशन कार्ड बनाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।