वफादार के साथ बहादुर होते हैं स्काउट: थपलियाल
राइंका ऊखीमठ में स्काउट एवं गाइड्स का राज्य पुरस्कार जांच शिविर का शुभारंभ,
शिविर में 81 स्काउट एवं 34 गाइड्स ने किया है प्रतिभाग
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड भारत स्काउट एवं गाइड्स के तत्वावधान में राज्य पुरस्कार जांच शिविर का विधिवत आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में शुरू हुआ। शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डीसी थपलियाल ने किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य थपलियाल ने कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया है, यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि स्काउट एक भरोसेमंद, वफादार, मददगार, मिलनसार विनम्र, दयालु, आज्ञाकारी, बहादुर, स्वच्छ और श्रद्धालु होता है। इन पांच दिनों में आप लोग दक्षता पदक हासिल करने के साथ-साथ अपने व्यवहार में स्काउट के गुणों को समाहित करके एक आदर्श समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर शीशपाल रावत ने कहा कि शिविर में 81 स्काउट एवं 34 गाइड्स प्रतिभाग कर रही हैं। इन पांच दिनों में शिविर में सात दक्षता पदक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक स्काउट एवं गाइड्स को सफल होना आवश्यक है।

उसके बाद ही प्रादेशिक संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट उत्तराखंड वीरेंद्र बिष्ट, जिला सचिव भारत स्काउट एवं गाइड चमोली राजेंद्र सिंह कंडारी, दीपक, सुश्री राज रानी शर्मा, मीनाक्षी ध्यानी, शीशपाल सिंह पवार, धनंजय भंडारी, शोभा डोभाल, दीपक नेगी, शशिकांत रावत, राजेश बिष्ट, उमादत्त सेमवाल, प्रेम सिंह रावत, हेमलता बिष्ट, अतुल कठैत, एमएस नेगी, डीएस बर्तवाल, बीना शर्मा उनियाल, एसएस रावत, आरएस बिष्ट, माहेश्वरी कंडारी, वाईएस कैंतूरा आदि उपस्थित थे।





