डीएम की अभिनव पहल से पुस्तकालय भवन का हो रहा कायाकल्प
बच्चों एवं बुजुर्गों के पठन-पाठन के लिए तैयार हो रहा भवन
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग शहर के छात्र-छात्राओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को पठन-पाठन में कोई परेशानी एवं असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अभिनव पहल से शहर के बीच अवस्थित पुराने सार्वजनिक पुस्तकालय भवन के पुनर्निर्माण कार्यों एवं फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को खनन न्यास निधि से 31.67 लाख धनराशि उपलब्ध कराई गई।

अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग हितेशपाल सिंह ने बताया कि पुराने सार्वजनिक पुस्तकालय भवन में बच्चे एवं बुजुर्ग पठन-पाठन के लिए यहां आते हैं। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अध्ययन करने आने वाले बच्चों को पठन-पाठन में व्यवधान न हो, इसके लिए बच्चों के अध्ययन के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में पुराने पुस्तकालय भवन का पुनर्निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें प्रथम तल में रीडिंग रूम तथा बुजुर्गो के लिए भूतल में रीडिंग रूम तैयार किया गया है। प्रथम तल में बच्चों के पठन-पाठन के लिए 30 सीटर कक्ष तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यों के लिए जिलाधिकारी द्वारा खनन न्यास निधि से 31 लाख 67 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें 8 लाख की लागत से बच्चों एवं बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए फर्नीचर क्रय किया गया है। शेष धनराशि से पुनर्निर्माण कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय का कार्य अंतिम चरण में है, जिसका शुभारंभ शीघ्र ही किया जाएगा।

