सैन्य धाम के लिए अलकनंदा व मंदाकिनी का जल किया रवाना
विधायक चौधरी ने जल कलश में भरकर सैन्य धाम निर्माण के लिए किया रवाना
रुद्रप्रयाग। देहरादून में विकसित होने जा रहे सैन्य धाम का विधिवत शुभारंभ हो गया है, जिसके निर्माण के लिए राज्यभर की सभी महत्वपूर्ण नदियों का पवित्र जल भी यहां पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम में संगम से अलकनंदा व मंदाकिनी नदी का जल कलश में भरकर रवाना किया गया।

शनिवार को सैनिक कल्याण विभाग की पहल पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने जिला मुख्यालय स्थित अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जल कलश में भरकर सैन्य धाम निर्माण के लिए रवाना किया। इस मौके पर विधायक भरत चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिक बाहुल्य प्रदेश होने पर यहां के वीर सैनिकों की गाथा का सम्मान करते हुए प्रदेश में चारों धाम की तर्ज पर पांचवां धाम सैन्य धाम की स्थापना का निर्णय लिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड के सैनिकों के लिए यह गौरव का क्षण है। देश की तीनों सेनाओं में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले सैनिक हमारे उत्तराखंड राज्य से आते हैं। उन महान वीर सपूतों की वीर गाथा को याद करने के लिए पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम बनने जा रहा है। इस अवसर पर सहायक जिला कल्याण अधिकारी एएस बिष्ट, ब्लॉक प्रतिनिधि सूबेदार (सेनि) शेर सिंह कंडारी, महिपाल सिंह, भरत सिंह, संगीता देवी, प्रकाश सिंह, सभासद सुरेंद्र रावत, प्रधान भूपेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे।




