कल केदारनाथ धाम में प्रमुख सचिव भारत सरकार
रुद्रप्रयाग। प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पीके मिश्रा कल 21 अक्टूबर को एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर रहेंगे। जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां के साथ व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पीके मिश्रा कल 21 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः सात बजे आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से जौलीग्रांट हेलीपैड देहरादून के लिए हेलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 7ः40 बजे जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंचेंगे। आठ बजे जौलीग्रांट हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर 8ः40 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। 10ः35 बजे से विभिन्न विकास कार्य एवं परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा 11ः40 बजे केदारनाथ हेलीपैड से जौलीग्रांट हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार के उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन को लेकर तैनाती के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं एवं दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करने को कहा गया है।



