पुलिस ने माॅडिफाइड दुपहिया वाहनों के निकाले साइलेंसर
माॅडिफाइड वाहनों के ध्वनि प्रदूषण से जनता हो रही परेशान
रुद्रप्रयाग। जनपद में दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने पर कोतवाली एवं यातायात पुलिस ने 25 वाहन चालकों का चालान किया है। साथ ही मौके पर माॅडिफाइड किए गए साइलेन्सर को उतारकर हटवाया गया।

चारधाम यात्रा के साथ ही वर्ततान में कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों को आ रहे है। इस दौरान कांवड केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम की ओर निरन्तर आगमन हो रहा है। जिससे दुपहिया वाहनों में कावंड के साथ ही कई यात्रियों ने मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग किया है। जिसकी आवाज से ध्वनि प्रदूषण तो हो रहा है, वहीं स्थानीय लोगों को भी इससे काफी दिक्कतें हो रही है। इसी को देखते हुए पुलिस ने बद्रीनाथ हाईवे पर बाईपास के समीप दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले 25 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की है। अत्यधिक तेज ध्वनि वाले वाहनों का संचालन होनेे से आमजनमानस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पुलिस ने इनके माॅडिफाइड किए गए साइलेन्सर को उतारकर मौके पर हटवाया। चैकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास दिनेश सती ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में भारी संख्या में कांवड़िये पहुंच रहे हैं। माॅडिफाइड दुपहिया वाहन से कांवड़िये शहरी इलाकों में तेजी से दौड़ रहे हैं। माॅडिफाइड साइलेंसर के प्रयोग से इनके वाहनों से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, जिस कारण जनता भी परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस भी सख्त कार्यवाही अमल में ला रही है।
