सीडीओ ने किया जड़ी बूटी नर्सरी कांडा जयनगर का औचक निरीक्षण
नर्सरी का निरीक्षण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने जताई प्रसन्नता
हरेला महोत्सव पर किया जायेगा 60 हजार औषधीय प्रजाति के पौधों का निःशुल्क वितरण
रुद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड की जड़ी-बूटी नर्सरी कांडा जयनगर का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ ने जनपद स्तरीय टीम के साथ नर्सरी का गहनता से निरीक्षण करते हुए नर्सरी में तैयार आंवला, रीठा, हरड़ बहेड़ा, कचनार तथा बेल के पौधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की।

संघ के प्रबंध निदेशक वाचस्पति सेमवाल ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि संघ की दोनों नर्सरीयों में वर्तमान में लगभग 60 हजार औषधीय प्रजाति के पौधे कृषिकरण के लिए तैयार हैं, जिन्हें संघ उत्तराखंड सरकार की नीति के अनुसार जनपद में आयोजित होने वाले हरेला महोत्सव के अवसर पर निशुल्क वितरण करने को तैयार है। इसके अलावा जो अवशेष पौधे रहेंगे, उन्हें मांग के आधार पर सशुल्क विक्रय किया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड सरकार की जड़ी-बूटी कृषिकरण योजना के तहत जनपद में कृषकों को लगभग 20 हजार बड़ी इलायची के पौधे भी इस वर्ष निशुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया उत्तराखंड सरकार की जड़ी बूटी उत्पादन एवं कृषिकरण नीति के तहत जिला योजना के माध्यम से नर्सरी की स्थापना की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने संपूर्ण नर्सरी का निरीक्षण करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संघ के सचिव एवं संघ के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।

नर्सरी में भ्रमण के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र भटवारी सैंण में संघ के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया, जिसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण रुद्रप्रयाग द्वारा किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता को भवन का निर्माण शीघ्रता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह जिला भेषज संघ की नर्सरी से अधिक से अधिक संख्या में हरेला महोत्सव पर अपनी मांग के अनुसार औषधीय पौधों का उठान कर वृक्षारोपण करवाना सुनिश्चित करें, जिससे हरेला कार्यक्रम को सफलता के साथ पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान संघ के अध्यक्ष कपूर सिंह रावत, संघ के प्रबंध निदेशक वाचस्पति सेमवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह, लोकपाल मनरेगा चंडी प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, जिला भेषज समन्वय चन्द्र वीर सिंह, नर्सरी प्रभारी जयप्रकाश, मुकेश सिलोड़ी, सीमा देवी, रूप देई आदि मौजूद रहे।






