केदारनाथ धाम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिक सम्मानित
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने धाम पहुंचकर पुलिस बल का बढ़ाया मनोबल
रुद्रप्रयाग। यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों के मनोबल को बढ़ाने को लेकर पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने जवानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को ड्यूटी स्थल पर सम्मानित किया।

बता दें कि बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ भदाणे केदारनाथ पहुंची और उन्होंने केदारनाथ धाम में यात्रियों की बेहतर सेवा कर रहे कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्मिकों से संवाद स्थापित करते हुए उच्च मनोबल के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने के निर्देश दिए। कार्मिकों के कहने पर केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों में नियुक्त पुलिस बल को अतिरिक्त सामग्री भिजवायी गयी। एसपी ने पुलिस जवानों को बताया कि यहां की विषम परिस्थितियों के हिसाब से उनकी हर जरूरत की चीजों को पूरा कराया जा रहा है। साथ ही तैनात कार्मिकों को आश्वस्त किया कि इसी प्रकार का कर्तव्य निर्वहन करने वाले कार्मिकों को आगे भी सम्मानित किया जायेगा। ड्îूटी पर नियुक्त कार्मिकों को उनके कर्तव्य निर्वहन के साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे जाने को कहा गया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल को मन्दिर दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं के सुगम व सरल तरीके से दर्शन कराने को लेकर बनी व्यवस्थाओं में प्रभावी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने के निर्देश दिए।

केदारनाथ धाम में अचानक मौसम खराब हो जाने पर बर्फबारी होने की सूचना नीचे के यात्रा पड़ावों को दिये जाने को कहा। ताकि वहंा तक आ रहे श्रद्धालुओं को पहले से ही जागरुक किया जा सके। भैरव गदेरे व कुबेर गदेरे ग्लेशियर पर ड्îूटी कर रहे पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवानों की सराहना करते हुए कहा कि जवानों की ओर से अलग ही जीवटता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने एसटीएफ से आये पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार की ओर से दिये गये योगदान की सराहना करते हुए उनको भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी केदारनाथ सहित उनकी टीम, एसडीआरएफ निरीक्षक व उनकी टीम तथा एनडीआरएफ की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

