दूर-दराज क्षेत्रों से फरियाद लेकर डीएम के पास पहुंचे लोग
जनता मिलन कार्यक्रम में 21 शिकायतों में 11 का निस्तारण
जनता की समस्यायों का समय से करें निराकरण: डीएम
रुद्रप्रयाग। जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने 21 समस्याएं दर्ज कराई, जिसमंे 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दूर-दराज से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, बिजली, शिक्षा, आवास, मुआवजा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज की।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में नागजगई के ग्रामीणों ने राजकीय इंटर काॅलेज में राजनीति, अर्थशास्त्र, भूगोल व संस्कृत विषय के पद सृजन करने तथा राजकीय उच्चत्तर प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती की मांग की। तेबड़ी सेम के ग्रामीणों ने अत्यधिक बारिश के कारण सड़क, पुश्ता व पैदल रास्तों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कुछ परिवारों के आवास को संभावित खतरे की समस्या से अवगत कराया। ग्राम प्रधान जग्गी बगवान प्रदीप सिंह ने कालीमठ से जग्गी बगवान के किमी एक से दो तक सड़क मानक के अनुरूप न होने तथा गैड़ गांव की प्रधान राजेश्वरी देवी ने सड़क निर्माण में पेड़ों की भरपाई को लेकर जमीन की सर्वे को दोबारा करने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। बैरांगणा निवासी जयकृष्ण भट्ट ने गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन मरम्मत करने, छतोड़ा गांव की आरती देवी ने प्रधानमंत्री आवास चाहने, बैड़ाग की जसदेई देवी ने आवासीय भवन के ऊपर से विद्युत लाइन हटाने, सच्चिदानंद नगर निवासी मुकेश गैरोला ने एनएच चौड़ीकरण का भुगतान दिलाने, थलासू निवासी जयेंद्र लाल ने चगटी तोक को मोटर मार्ग से जोड़े जाने तथा बेडूला निवासी अव्वल सिंह राणा ने लगातार हो रहे भूस्खलन के संबंधी शिकायतें दर्ज की।
जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आम जनता की जो भी समस्याएं एवं शिकायतें जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त हो रही हैं उन पर सभी अधिकारी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ समस्या का निदान करें। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसांई, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि सुनील कुमार, एनएच निर्भय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, प्रभारी शिकायत समाधान विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण मौजूद थे।