115 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। पुलिस की एसओजी की टीम ने 115 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संबंधित व्यक्ति को जिला न्यायालय में पेश करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की गई। एनडीपीएस अधिनियम के तहत इस वर्ष अब तक चार मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसओजी की टीम ने अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत राय सिंह निवासी पिल्लू, थाना अगस्त्यमुनि को 115 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने के बाद 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया। जनपद में पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी है। इस वर्ष एनडीपीएस अधिनियम के तहत चार कुल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में एसओजी निरीक्षक मनोज नेगी, आरक्षी महेन्द्र कुमार एवं रविन्द्र सिंह शामिल थी।
