रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के तत्वाधान में आगामी 1 अक्टूबर को काला दिवस मनाए जाने को लेकर देहरादून मुख्यमंत्री आवास घेराव कर एन पी एस (न्यू पेंशन स्कीम) की प्रतियाँ जलाए जाने के क्रम में समूचे उत्तराखंड में जनपदवार संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जनपद में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की प्रांतीय प्रभारी ने तूफानी दौरा किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता नोप्रूफ जिला अध्यक्ष अंकित रौथाण ने की।

संगोष्ठी में मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट के कहा कि पुरानी पेंशन हम सभी का संवैधानिक अधिकार है, जिसे हम लेकर रहेंगें। सर्वप्रथम विक्रम रावत के साथ देहरादून से पहुंचे मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन एसोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय मिनिस्ट्रीयल अध्यक्ष सुभाष चंद्र देवलियाल, लोक निर्माण विभाग टिहरी जिलाध्यक्ष राजेश उनियाल,जिलामंत्री चमोली शिव सिंह राणा,प्रांतीय सलाहकार केशवानंद जोशी,नोप्रूफ प्रांत रणवीर सिंधवाल,राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट, जिलामंत्री आलोक रौथाण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट व जिलामंत्री आलोक रौथाण ने सामूहिक रूप से आगामी 1 अक्टूबर को सफल बनाने के लिए जनपद के समस्त शिक्षकों से आह्वान किय। राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र कोटवाल, उमेश चंद्र गार्ग्य ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकवर्ग सदैव तत्पर रहा है और रहेगा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत, सुभाषचंद्र देवलियाल,राजेश उनियाल,शिव सिंह राणा,केशवानंद जोशी,रणवीर सिंधवाल आदि ने सामूहिक रूप से जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त शिक्षकवर्ग-कर्मचारीवर्ग- अधिकारीवर्ग से आगामी एक अक्टूबर को देहरादून पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को सफल बनाने का आह्वान किया।

ब्लॉक उखीमठ मंत्री राजकीय शिक्षक संघ अजय भट्ट व ब्लॉक अगस्त्यमुनी उपाध्यक्ष रीना बागड़ी ने कहा उत्तराखंड में पुरानी पेंशन नितांत आवश्यक है संगोष्ठी में अध्यक्षीय सम्बोधन देते हुए अंकित रौथाण ने कहा कि पुरानी पेंशन का संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाएगा पुरानी पेंशन उत्तराखंड लेकर रहेगा इसके लिए जनपद रुद्रप्रयाग हर संघर्ष के लिए सदैव तैयार हैl संगोष्ठी में वरिष्ठ सदस्य हुकुम सिंह प्रेमी,लक्ष्मण सिंह नेगी,जनपदीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन गोस्वामी,महेंद्र थपलियाल, वीरेंद्र कुमार,अंकित रावत,सुखबीर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
