नगर पंचायतों के निर्वाचक नामालियों को लेकर नोडल अधिकारी नामित
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने जनपद के अंतर्गत नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व नोडल अधिकारियों की निकायवार तैनाती के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत तिलवाड़ा के नगर निकाय को लेकर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्ड़ियाल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है।

तहसीलदार रुद्रप्रयाग रामकिशोर ध्यानी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जबकि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के नगर निकाय के लिए उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जबकि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अधिशासी अधिकारी कैलाश पटवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा को नगर पंचायत ऊखीमठ की वार्डवार मतदाता सूचीध्निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। तहसीलदार दीवान सिंह राणा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जबकि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार नगर निकायवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति तथा कार्यक्षेत्र आवंटन दो से छः नवंबर तक संपन्न किए जाएंगे।

सात से नौ नवंबर तक प्रशिक्षण, 14 नवंबर से आठ दिसंबर तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण अवधि निर्धारित की गई है। इसके बाद 9 से 13 दिसंबर तक प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 14 दिसंबर से सात जनवरी 2024 तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री व फोटो स्टेट, आठ जनवरी को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन, नौ से 15 जनवरी तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य निरीक्षण तथा दावे अथवा आपत्ति दाखिल व 16 जनवरी से 22 जनवरी तक उनका निस्तारण किया जाएगा। 23 जनवरी से एक फरवरी तक पूरक सूचियों की डाटा एंट्री एवं फोटो स्टेट किया जाएगा। दो फरवरी 2023 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने उपरोक्त नामित अधिकारियों को उनसे संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं के सफल संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।