बजीरा इण्टर कालेज में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
जखोली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान योजना के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना जखोली की ओर से नागेन्द्र इंका बजीरा में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। साथ ही छात्र छात्राओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया गया। मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी जखोली हिमांशु बडोला ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि छात्राओं के मध्य पेंटिंग व श्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को स्कूली बैग देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि पेंटिंग व श्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से विभागीय योजनाओं का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता प्रतियोगिता में सीजल,सपना व रचिता ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में भारती, सलोनी व मांसी ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा वर्ष 2022 -23 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय की प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने सीडीपीओ हिमांशु बडोला का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कार्यक्रम में बलिराम कोठरी, रतनमणी काला, बीरेंद्र राणा, सतीश राणा, प्रीति बिष्ट, गौतमानन्द भट्ट,उत्तमा, ज्योति, योगेश उनियाल, शोवेन्द्र शाह, राजेन्द्र सिंह राणा, भरत सिंह चौहान, रश्मि नेगी आदि ने सहयोग किया है।
