स्थानीय उत्पादों के विपणन को लेकर बने विस्तृत कार्य योजना: नरेश
सीडीओ ने ली जिला कौशल विकास समिति की बैठक
रुद्रप्रयाग। जिला कौशल विकास समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कौशल विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।

शुक्रवार को आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कौशल विकास प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों को स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराने जाने के लिए राज्य कौशल विकास मिशन को विभिन्न स्थानीय उत्पादों के निर्माण एवं विपणन को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाने को कहा। जिसमें उन्होंने कौशल विकास के सफल क्रियान्वयन के लिए उचित कोचिंग व्यवस्था के तहत, जिसमें टूर गाइड, बर्ड वाचिंग एवं गेस्ट हाउस संचालन आदि स्किल डेवलपमेंट के संबंध में भी उचित प्रशिक्षण दिए जाने के संबंध में उचित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, जिससे कि स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकंे तथा उनकी आर्थिकी को भी मजबूत किया जा सके। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे ने कौशल विकास विभाग की विभिन्न गतिविधियों की अद्यतन प्रगति की जानकारी समिति के सदस्यों के सम्मुख रखी। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, समन्वयक ज्ञान गंगा राघवेंद्र सिंह, निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, अगस्त्यमुनि महाविद्यालय से डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डाॅ पीयूष मित्तल, यशपाल सिंह नेगी एवं किशन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


