इंटर में आकांशा ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ पाया पहला स्थान
हाईस्कूल में समृद्धि बर्त्वाल ने किए 96.6 प्रतिशत अंक हासिल।
जिले के विभिन्न स्कूलों में सीबीएसई परीक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
रुद्रप्रयाग/अगस्त्यमुनि। जिले के विभिन्न स्कूलों में सीबीएसई परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय रुद्रप्रयाग में सीबीएसई इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में आकांक्षा पांडेय ने 96.2 अंको के साथ स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं आदर्श चौधरी 88.4, दीपिका 87.2, दीपक बिष्ट 85.8, अर्जुन रावत 85 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल में इंटरमीडिएड परीक्षा में एक छात्र ने 90 प्रतिशत व 9 छात्रों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में समृद्धि बर्त्वाल ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। सार्थक जोशी ने 95.6, आकाश नेगी, 95, जतिन सिंह 91.4, आदित्य कोठारी 90.8, कृष्णा वर्मा 90.6, अदिति चौधरी 90.6, प्रियांशी किमोठी 90.4, अंतरिक्ष सिंह जगवाण ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राआंे को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इधर, श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल तिलणी का सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में आयुष पंवार ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 92 प्रतिशत अंकों के साथ संचित रावत द्वितीय एवं शिक्षा काला 89 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। इंटरमीडिएड परीक्षा में आयुषी नेगी ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, तनिष्क गुसांई 86 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी एवं समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं ने छात्रों की सराहना करते हुए निकट भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इधर, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के सागर बिष्ट ने सबसे अधिक 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 92.6 प्रतिशत अंको के साथ निखिल बिष्ट दूसरे स्थान पर रहे। 92 प्रतिशत अंको के साथ अंशुल बर्तवाल तथा रूद्रप्रताप तीसरे स्थान पर रहे। वहीं हाईस्कूल बार्ड परीक्षा में प्रसंशा ने 96.6 अंक प्राप्त कर अपनी स्कूल को टॉप किया। विनम्र भट्ट ने 92.4 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि 92 प्रतिशत अंको के साथ कृतिका भट्ट तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा, जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में एक परीक्षार्थी असफल रहा। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि पहली बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ। इण्टरमीडिएट में 70 प्रतिशत अंको के साथ शुभम कुमार प्रथम, 65.33 अंको के साथ आयुश कण्डारी द्वितीय तथा 65 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तम तृतीय स्थान पर रहे। हाईस्कूल में 72.16 अंकों के साथ आकाश कण्डारी प्रथम तथा 56.5 प्रतिशत अंको के साथ आशीष कण्डारी तथा 56 प्रतिशत अंको के साथ आयुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह विष्ट व परीक्षा प्रभारी रविन्द्र सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इण्टरमीडिएट का 93.22 प्रतिशत तथा हाईस्कूल का 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
















