रुद्रप्रयाग।’अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज बाल विकास विभाग परियोजना ऊखीमठ के आंगनबाड़ी केंद्र भीमचूला में ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपासना सेमवाल ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
सभी महिलाओं ने शपथ पत्र वाचन कर संकल्प लिया कि वे अपने आस पास बाल विवाह, बाल मजदूरी व यौन शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि कच्ची उम्र में बेटियों की शादी करने से शारीरिक व मानसिक रूप से किशोरियों का शरीर प्रभावित होता है और वे गर्भधारण की स्थिति के अनुकूल शरीर परिपक्व नहीं होता फलस्वरूप वह पोषित बच्चे को जन्म देने में सक्षम नहीं होती हैं। मां और बच्चे की शारीरिक स्वस्थता को ध्यान में रखते हुए बेटियों की शादी वैद्य उम्र में करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं ने शपथ पर भी भरे। इस अवसर पर केन्द्र में सहायिका लक्ष्मी देवी, माता समिति की अध्यक्ष विशेश्वरी देवी व अनेक महिलाएं उपस्थिति रहीं।
वहीं विकास खंड जखोली में बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं के मध्य चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी जखोली हिमांशु बडोला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जखोली के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाला कुराली में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’* के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के मध्य चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा वर्ष-2023 में हाईस्कूल की परीक्षा में सफल हुई छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमला देवी, प्रधानाध्यापक अश्विनी गौड़, सहायक अध्यापक कैलाश बडोनी, शरत बैरवाण, बलवीर सिंह, सुपरवाइजर छुमा पटवाल, बचुली गडिया आदि उपस्थित रहे।