केदारनाथ धाम में सफाई कर्मियों ने किया 50 किग्रा कूड़ा एकत्रित
धाम मेंयात्रियों की भीड़ से फैल रही गंदगी,
नगर पंचायत और सुलभ चलाये है स्वच्छता अभियान
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में हर दिन हजारों की तादात में भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, जिस कारण धाम सहित यात्रा पड़ावों में गंदगी भी फैल रही है। ऐसे में सुलभ और नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र यात्रा मार्ग से लेकर धाम तक स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, जिससे देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अच्छा संदेश लेकर जाएं।

बता दें कि इन दिनों धाम में हर दिन 18 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और यात्रा का आंकड़ा भी अब तक 16 लाख 45 हजार तक पहुंच गया है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जा रहा है। केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में लगातार स्वच्छता अभियान जारी है। बुधवार को सफाई अभियान के दौरान लगभग पचास किग्रा कूड़ा एवं प्लास्टिक एकत्रित किया गया, जिसके निस्तारण की उचित कार्यवाही की जा रही है। केदारनाथ यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत और नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनी रहे और आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी एवं सुलभ के इंचार्ज धनंजय पाठक ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा बुधवार को सफाई अभियान के दौरान लगभग पचास किग्रा कूड़ा एवं प्लास्टिक एकत्रित किया गया। जिसके निस्तारण की उचित कार्यवाही की जा रही है।



