शिक्षक समस्याओं को लेकर कार्यालयों में आने के बजाय संगठन के माध्यम से रखें: हेमलता
राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की सीईओ के साथ बैठक
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट और जिला मंत्री आलोक रौथाण के नेतृत्व में नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट के साथ शिक्षा व शिक्षकों की समस्या के संबंध में एक आवश्यक बैठक की। बैठक से पूर्व पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर जोरदार स्वागत किया।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संगठन को कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनपद में शैक्षिक वातावरण बेहतर बने, इसके लिए संगठन को अहम भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों में आने के बजाय संगठन के माध्यम से अपनी समस्या रखंे। शिक्षक अपना समय विद्यालयों व शैक्षिक वातावरण बनाने में दें। संगठन की त्रुटिपूर्ण कोटिकरण सुधार की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने कहा कि उच्च स्तरीय आदेश प्राप्त होते ही जनपद में समिति गठित की जाएगी। जनपद में जो विद्यालय 15 सितंबर से दिन का स्कूल लगाना चाहते हैं, उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य लिखित में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवगत करवाएं। जनपद में शिक्षकों के वेतन विसंगति और कनिष्ठ वरिष्ठता की समस्या हल करने के लिए वित्त अधिकारी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और संबंधित शिक्षकों की जल्दी बैठक की जायेगी। सीईओ ने जनपद स्तर पर संगठन की ओर से शैक्षिक उन्नयन की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए सितंबर अंतिम सप्ताह में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी करवाने की पहल स्वागत करते हुए संगठन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

आगामी परीक्षा केंद्र निर्धारण छात्र हित में निकटतम विद्यालयों को ही बनाया जायेगा। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले उपार्जित अवकाश शीघ्र स्वीकृत किये जायेंगे। संगठन ने मांग की कि 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को मात्राकरण में न हटाया जाए। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मात्राकरण पर उच्च अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा। खंड स्तर महिला शिक्षकों को सीसीएल अवकाश स्वीकृत कराने में हो रही परेशानियों, जनपद में कई विद्यालयों को अभी तक पुस्तकें उपलब्ध ना होने, विज्ञान विषय का शिक्षण हिंदी मीडियम में और पुस्तकें अंग्रेजी मीडियम की छपी होने पर संगठन ने भारी रोष व्यक्त किया। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त करते हुए कहा कि सीसीएल अवकाश नियमानुसार सरलता से स्वीकृत करने तथा जिन विद्यालयों को अभी तक पुस्तकें उपलब्ध नहीं हुई है। संबंधित अधिकारियों से बात कर उन विद्यालयों को जल्दी पुस्तकें पहुंचायी जाएंगी। विज्ञान विषय की पुस्तकें हिंदी मीडियम में छपवाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, जिला उपाध्यक्ष महिला ललिता रौतेला, जिला संयुक्त मंत्री महिला कुसुम भट्ट, जिला संगठन मंत्री महिला विमला राणा, शंभू ओडियाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य विपिन गोस्वामी, भगत सिंह नेगी, जिला प्रवक्ता गंगाराम सकलानी सहित कई लोग उपस्थित थे।
