रुद्रप्रयाग में 73 चिकित्सा इकाईयों में आयुष्मान भवः का शुभारंभ
-17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
-हरेक लाभार्थी तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराना है लक्ष्य
-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लगेंगे साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक मेलों में मिलेगी विशेषज्ञ सेवा
रूद्रप्रयाग। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित करने के मकसद के साथ जनपद रूद्रप्रयाग में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ हो गया। राष्ट्रपति द्वारा शुभारंभ किए गए उक्त अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम का जनपद की 73 चिकित्सा इकाईयों में सजीव प्रसारण किया गया।

माधवाश्रम चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रत्येक जनपदवासी को स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग के साथ-साथ सभी की प्रभावी भागीदारी पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षय रोगियों की सहायता के लिए 10 नि-क्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया व जनपद में क्षय रोगियों की सहयता के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेश कुमार द्वारा अभियान के तहत जनपद में सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने व इस सेवा पखवाड़े के दौरान लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयुष्मान भवः अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 17 सितंबर से हेल्थ एंडवेलनेस सेंटर में आयुष्मान सभा व आयुष्मान साप्ताहिक मेलों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की कवरेज को अधिकतम करना है। ग्राम सभा पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाने के साथ-साथ सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, वहीं आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के माध्यम से निःशुल्क दवा व जांच के साथ ओपीडी, टेली कंसल्टेशन, गैर संचारी रोगों की जांच, आभा आईडी बनाए जाएंगे, कम्युनिटी हेल्थ संेटर मे साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से रेफर मामलों की मेडिकल काॅलेज की हेल्थ टीम के सहयोग से विशेषज्ञ सेवा प्रदान की जाएगी। बताया कि अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा व अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा व 02 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजीव पाल ने कहा कि जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग में सुबह आठ बजे से अपराह्न आठ बजे तक आयुष्मान व गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने इन कार्ड से वंचित रह गए लोगों से चिकित्सालय में आकार अपना आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की। इस अवसर पर एसीएमओ डा0 विमल सिंह गुसाईं, डा0 गीता गोरखा, डा0 भरत कुमार, डा0 अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।


