खेलों से शारीरिक ही नहीं, होता है मानसिक विकास: कंडारी
माध्यमिक विद्यालयों की खण्ड स्तरीय शीतकालीन प्रतियोगिता का शुभारंभ,
विभिन्न प्रतियोगिताओं में चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि का रहा दबदबा
अगस्त्यमुनि। माध्यमिक विद्यालयों की खण्ड स्तरीय शीतकालीन प्रतियोगिता का शुभारंभ अंडर 19 में बालिका वर्ग की 800 मी दौड़ के साथ हुआ, जिसमें चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि ने प्रथम दो स्थानों पर कब्जा किया। सोमवार को हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि ने अपना दबदबा बनाये रखा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। खेलों से शारीरिक ही नहीं, अपितु मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने युवाओं को खेलों में भविष्य बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज खेल से आजीविका भी जुड़ रही है। चीन में संपंन हुए एशियाई खेलों में भारत ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदकों का शतक लगाया है। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बौछार हो रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता के संयोजक अउ राइंका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम को सहसंयोजिका राबाइंका अगस्त्यमुनि की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व अतिथि द्वारा टीमों का निरीक्षण कर परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद फील्ड मार्शल हरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में हुए मार्चमास्ट की सलामी ली तथा झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अउ राइका अगस्त्यमुनि के वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल ने किया। प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका वर्ग की 800 मी दौड़ में चिए की दिया प्रथम, संध्या द्वितीय तथा राइका चोपता की खुशी तृतीय रही। बालक वर्ग में अउ राइका रूद्रप्रयाग के नितिन प्रथम, ग्वेफड़ के राहुल द्वित्ीय तथा घिमतोली के अनुज तृतीय रहे। अण्डर 17 बालिका वर्ग की 800 मी दौड़ में चिए की गीता प्रथम, राबाइका अगस्त्यमुनि की शिवानी द्वितीय तथा नन्दिता तृतीय रही। बालक वर्ग में चिए के अंकित रावत प्रथम, बरसूड़ी के सौरव द्वितीय तथा चोपता के गौरव तृतीय रहे।अण्डर 14 बालिका वर्ग में चिए की रिया प्रथम, कोठगी की अनुजा द्वितीय तथा मणिपुर की मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में राइका बीना के ऋषभ प्रथम, चोपता के समीर द्वितीय तथा चिए के आदित्य तृतीय रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक सह क्रीड़ा समन्वयक विपिन रावत, नवेन्दु रावत, योगम्बर कण्डारी, अजयपाल रौतेला, कुलदीन नेगी, यामीन सिद्धिकी, मीना बिष्ट, रीना बागड़ी आदि का सहयोग रहा। जबकि उत्तम सिंह नेगी, देवेन्द्र कोटवाल, संजय सजवाण, विपिन रावत ने लेखा में सहयोग किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, उम्मेद सिंह गुसाईं आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं मौजूद रही।

