रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम का कल भी हाई अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट पर आपदा प्रबंधन विभाग
रुद्रप्रयाग। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार भारी से बहुत भारी बारिश तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जनपद में आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाए रखने के लिये संबंधित अधिकारियों से अपील की है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 11 व 12 जुलाई को अलर्ट करते हुए जनपद क्षेत्रांतर्गत भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। उन्होंने बताया कि संभावित किसी भी आपदा के दृष्टिगत संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि हर स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी व आवागमन में नियंत्रण बरता जाए। इसके साथ ही किसी भी आपदा व दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं से किसी भी मोटरमार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाने, समस्त पुलिस चैकी व थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित अलर्ट रहने तथा किसी भी आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग के दूरभाष संख्या-01364-233727, 8958757335, 8218326386 तथा टोल फ्री नंबर-1077 पर तत्काल दर्ज कराने की अपील की है।
