पूर्व विधायक की मांग को नेता प्रतिपक्ष का समर्थन
रुद्रप्रयाग। नागरिक मंच अगस्त्यमुनि की मांग पर अगर सरकार और उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षा विभाग सकारात्मक रूख अपनाता है तो क्षेत्र में आईटीआई करने की इच्छा रखने वाले नौनिहालों के लिए शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है।
नागरिक मंच और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत की मांग को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपना समर्थन देते हुए कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री से जनहित में अगस्त्यमुनि में आईटीआई खोलने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है।

उन्होंने पत्र में आईटीआई संचालन के लिए नगर पंचायत क्षेत्र अगस्त्यमुनि में छात्र संख्या शून्य होने के कारण बंद हो गए राप्रा विद्यालय बेडूबगड़, राप्रा विद्यालय धान्यू और राप्रा विद्यालय सिद्धनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) संचालित करने को कहा है। यहां पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। यदि उपरोक्त में से किसी भी स्थान पर औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) का संचालन होता है तो यह राजकीय सम्पत्ति का सदुपयोग होगा। नागरिक मंच अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष हरीश गुसाई और सचिव गजेंद्र रौतेला ने बताया कि 2011-2012 में अगस्त्यमुनि में खुला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आईटीआई) वर्ष 2019 में संचालन के लिए उपयुक्त स्थान न मिलने के कारण बंद हो गया था। जिसे औद्योगिक प्रशिक्षण का सपना देखने वाले नौनिहालों को बड़ा आघात पहुंचा था, लेकिन अब फौरी तौर पर सरकार निर्णय लेती है तो निराश युवाओं की उम्मीद को बल मिल सकता है।