रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक गूगल मीट पर जिला अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने प्रधाग्नाचार्य सीधी भर्ती का पुरजोर विरोध किया । बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का शासनादेश सीधे-सीधे शिक्षकों के साथ कुठाराघात जैसा कदम है।

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया का विरोध दर्ज करने के लिए एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांकेतिक धरना मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग में लगाया जाय। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य को मध्य नजर रखते हुए कल 13 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10:00 से जनपद एवं ब्लाक कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी सांकेतिक धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष श्री भट्ट ने जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय सभी पदाधिकारियों का आवाहन किया है कि सरकार के इस अविवेकपूर्ण निर्णय का कड़ा विरोध करने के लिए एक दिवासीय धरना कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले। बैठक का संचालन जिला मंत्री आलोक रौथाण ने किया। बैठक में जिला संरक्षक हर्षवर्धन रावत, जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, जिला उपाध्यक्ष महिला ललिता रौतेला , जिला संयुक्त मंत्री दीपक नेगी, जिला संयुक्त मंत्री महिला कुसुम भट्ट, ब्लाॅक संरक्षक जखोली सुनील मैठाणी, ब्लाॅक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि शंकर भट्ट, संगठन मंत्री सरोप नेगी, जिला आय व्यय निरीक्षक उम्मेद बैरवान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम चौधरी, मातवर बिष्ट, ब्लाॅक उपाध्यक्ष उखीमठ कमल नेगी, ब्लॉक मंत्री उखीमठ अजय भट्ट, ब्लॉक मंत्री उखीमठ, कैलाश गार्ग्य, जिला मंत्री जखोली प्रवीण घिल्डियाल, केपी तिवारी, ब्लॉक, उपाध्यक्ष जखोली राकेश बैरवान, जिला प्रवक्ता गंगाराम सकलानी सहित कई पदाधिकारी एवं शिक्षक बैठक में उपस्थित थे।
