रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में लग रहा जाम, लोग हो रहे परेशान
चारधाम यात्रा को शुरू होने में महज एक सप्ताह का समय शेष
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने व्यापारियों एवं स्थानीय जनता से अपील
नो पार्किंग के साथ ही सीआरपीसी की धारा 133 के तहत होगी कार्यवाही
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। इसके लिए नगर क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों से सड़क किनारे लगाये गये अपने निजी वाहनों को हटाने के लिए कहा जा रहा है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो पुलिस की ओर से नो पार्किंग के साथ ही सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र चारधाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। यहां से केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए तीर्थयात्री निकलते हैं। यात्रा के दौरान अक्सर रुद्रप्रयाग नगर मुख्यालय में जाम की समस्या से तीर्थयात्रियों को दो-चार होना पड़ता है। घंटो तक जाम में फंसने के कारण तीर्थयात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर नहीं जाते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी तीर्थयात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर क्षेत्र में अनाउंस करके लोगों को सूचित करना शुरू कर दिया है। अनाउंस के जरिये स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को बताया जा रहा है कि आगामाी चारधाम यात्रा को देखते हुए नगर क्षेत्र में राजमार्ग पर दांये और बांयी ओर लगे व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के वाहनों को शीघ्र हटा दिया जाए, जिससे देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को जाम की समस्या से जूझना ना पड़े। साथ ही लोगों को भी इस समस्या से छुटकारा मिल सके। वाहनों को नहीं हटाये जाने पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रुद्रप्रयाग कोतवाली के प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि आगामी दिनों में चारधामा यात्रा शुरू होने जा रही है।

चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के रैंतोली से पेट्रोल पंप तक जाम की समस्या बनी रहती है। मुख्य बाजार, चौधरी मार्केट, बेलणी, संगम, लोनिवि कार्यालय, आर्मी बैंड, सच्चिदानंद नगर, गुलाबराय, भाणाधार, रैंतोली में राजमार्ग के किनारे व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा अपने निजी वाहनों के लगाये जाने से जाम लगा रहता है। जिस कारण तीर्थयात्री खासे परेशान रहते हैं। उन्हें घंटो जाम में फंसे रहना पड़ता है। इस समस्या से तीर्थयात्रियों को निजात दिलाने के लिए नगर क्षेत्र में राजमार्ग किनारे लगे व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के वाहनों को हटाने को कहा जा रहा है। साथ ही इन वाहनों को गुलाबराय मैदान में खड़ा करने को कहा जा रहा है। जिससे इनकी समस्या का भी समाधान हो सके। रुद्रप्रयाग कोतवाली के प्रभारी कोतवाल जयपाल नेगी ने कहा कि राजमार्ग के दायीं और बांयी तरफ लगे वाहनों को हटाने के लिए पुलिस की टीम अनाउंस के जरिये लोगों तक संदेश पहुंचा रही है और उनसे वाहनों को हटाने का निवेदन किया जा रहा है।

अगर व्यापारी एवं स्थानीय लोग अपने निजी वाहनों को राजमार्ग के किनारे से हटाकर गुलाबराय मैदान में नहीं लगाते हैं। तो नो पार्किंग के साथ ही 133 सीआरपीसी में चालान काटा जायेगा। उन्होंने कहा कि इन वाहनों के कारण प्रदूषण फैल रहा है, जबकि यातायात भी प्रभावित होता है और लोग भी परेशान रहते हैं। बताया कि बेलणी पुल के ट्रीटमेंट का कार्य भी 20 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था भी लागू हो जाएगी। जिसके बाद जाम से श्रद्धालुओं को राहत मिल जाएगी।
