राजकीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नरेश भट्ट ने चुना दुर्गम विद्यालय में सेवा करने का अवसर
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ जनपद इकाई रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा ब्लॉक अगस्त्यमुनी (रुद्रप्रयाग) सुगम श्रेणी विद्यालय से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ा दुर्गम श्रेणी विद्यालय ब्लॉक जखोली(रुद्रप्रयाग) में स्वैच्छिक अनुरोध पर आवेदन किया गया था, जोकि स्थानांतरण सूची में नाम आने से दुर्गम में सेवा करने के लिए सहर्ष ख़ुशी जताई है। जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ की शक्ति केंद्र को दुर्गम विद्यालयों में ले जाने का एक प्रयास भर है। समग्र शिक्षा विद्यालयों की समस्याओं को ध्यान में रखकर ही इस विद्यालय में आने का निर्णय लिया गया। संगठन की शक्ति का प्रयोग दुर्गम विद्यालयों के लिए किये जाने के लिए तथा कोटिकरण विसंगति निराकरण हेतु वचनबद्ध हूँ।
जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग नरेश कुमार भट्ट ने अध्यक्ष रहते हुए दुर्गम विद्यालय में जाने का व सामान्य बनने का प्रयास किया है, जोकि संगठन हित में नींव का पत्थर हो सकेगा।