शार्ट सर्किट से लाखों का सामान स्वाहा
ऊखीमठ। सोमवार देर रात एक दुकान में शार्ट सर्किट होने से लाखों का सामान स्वाहा हो गया। शार्ट शर्किट की चपेट में गैस सिलेंडर के आने से बड़ा धमाका हो गया और रात में अफरा-तफरी मच गयी। आग बुझाने का प्रयास कर रहे कुछ मजदूर भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए। इसके बाद किसी तरह आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया है, जिस कारण व्यापारी के सामने आजीविका का संकट बन गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट ने प्रभावित व्यापारी को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
