महाकुम्भ के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग में एथलेटिक्स की प्रतियोगिता संपंन
रुद्रप्रयाग। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग में एथलेटिक्स की प्रतियोगितायें संपंन की गई। जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला की देख-रेख में स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में हो रहे खेल महाकुम्भ अण्डर 17 बालक वर्ग में जखोली ब्लॉक के लड़कों तथा बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि ब्लॉक की लड़कियों ने अपना दबदबा बनाये रखा।
मंगलवार को हुए मुकाबलों में अण्डर 17 बालक वर्ग की 100 मी दौड़ में जखोली के सुमित थापा प्रथम, ऊखीमठ के प्रियांशु रावत द्वितीय तथा अगस्त्यमुनि के समीर तृतीय स्थान पर रहे। 800 मी में जखोली के प्रियांशु प्रथम तथा गौतम द्वितीय, 1500 मी में जखोली के नवीन राणा प्रथम, प्रियांशु द्वितीय तथा अगस्त्यमुनि के रोहित तृतीय, लम्बी कूद में अगस्त्यमुनि के प्रियांशु प्रथम, ऊखीमठ के गौरव द्वितीय तथा नितिन तृतीय, गोला फेंक में अगस्त्यमुनि के ऋषभ प्रथम, जखोली के सुमित द्वितीय तथा कुशराज तृतीय, चक्का फेंक में जखोली के जगदीश प्रथम, अगस्त्यमुनि के ऋषभ द्वितीय तथा ऊखीमठ के दीपक तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि की प्रेरणा प्रथम, जखोली की सन्तोषी थ्,तीय तथा कनीशा तृतीय, 800 मी में जखोली की सरस्वती प्रथम, अगस्त्यमुनि की प्रिया द्वितीय तथा ऊखीमठ की लता तृतीय, 1500 मी में अगस्त्यमुनि की प्राची प्रथम, जखोली की रिया द्वितीय तथा ऊखीमठ की किरन तृतीय, गोला फेंक में ऊखीमठ की सपना प्रथम, जखोली की शिवानी द्वितीय तथा निशा तृतीय, चक्का फेंक में अगस्त्यमुनि की कविता प्रथम, प्रेरणा द्वितीय तथा जखोली की शिवानी तृतीय स्थान पर रही। अण्डर 21 बालक वर्ग की गोला फेंक में अगस्त्यमुनि केहिमांशु प्रथम, जखोली के मनीष द्वितीय तथा ऊखीमठ के ऋषित तृतीय, चक्का फेंक में जखोली के मनीश प्रथम, अगस्त्समुनि के हिमांशु द्वितीय तथा जखोली के रोहित तृतीय, 1500 मी दौड़ में विजय प्रथम, उत्तम द्वितीय तथा रवीन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की गोला फेंक में ऊखीमठ की दिव्या प्रथम, जखोली की नीतू द्वितीय तथा अगस्त्यमुनि की भावना तृतीय, चक्का फेंक में अगस्त्यमुनि की मनीशा प्रथम, जखोली की मोनिका द्वितीय तथा अगस्त्यमुनि की रोबिन तृतीय, 1500 मी दौड़ में ममता प्रथम, टीना द्वितीय तथा रितिका तृतीय स्थान पर रही। बैडमिण्टन अण्डर 14 बालक वर्ग की एकल प्रतियोगिता अगस्त्यमुनि के राघव खत्री ने जीती। द्वितीय स्थान रिशान्त तथा तृतीय स्थान पर ऊखीमठ के आयुश रहे। युगल प्रतियोगिता में जखोली के अभिनव एवं आदित्य की जोड़ी प्रथम, अगस्त्यमुनि के कन्हैया एवं अखिलेश की जोड़ी द्वितीय तथा ऊखीमठ के अमन एवं दिक्षंाश की जोड़ी तृतीय स्थान पररही। बालिका वर्ग के युगल मुकाबले में अगस्त्यमुनि की अहिंसा एवं शिवानी की जोड़ी प्रथम, अगस्त्यमुनि की आयशा एवं राधिका की जोड़ी द्वितीय तथा ऊखीमठ की साक्षी एवं मुस्कािन की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी शेर मोहम्मद, नागेन्द्र कण्डारी, भगत गुसाईं, नितिन चन्द्रा, खेल प्रशिक्षक कमलेश जमलोकी, दीपक रावत, जितेन्द्र रावत, विजय सिंह आदि का सहयोग रहा। जबकि बीओ ऊखीमठ राधिका, हरेन्द्र बर्त्वाल, मनोज बजरियाल आदि का सहयोग लेखा विभाग में रहा।