रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राइका रतूड़ा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एमएस बिष्ट ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना और उद्देश्यों की जानकारी स्वयंसेवियों को दी। इससे पूर्व ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ शिविर का विधिवत प्रारंभ किया।इस अवसर पर राशिस के जिला उपाध्यक्ष एसएस पंवार ने कहा कि एनएसएस ऐसी संस्था है, जो राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्धारित करती है।

एनएसएस से जुड़े छात्र छात्राओं के पास एक ऐसा सुनहरा अवसर है कि आप लोग अध्ययन के साथ साथ समाज से जुड़कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभा सकते है। आज प्रत्येक स्वयं सेवी को शपथ लेनी चाहिए कि इन दो वर्षों में हम कोई एक समाज उपयोगी कार्य करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी श्री बिष्ट ने 100 स्वयं सेवियों का पंजीकरण कर उन्हें डायरी व बैच वितरित कर टोलिया बनायी। उसके पश्चात स्वच्छता ही सेवा पाखवाडे के तहत स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर के साफ सफाई कर फुलवारी का निर्माण किया।

वहीं दूसरी ओर भारत स्काउट एवं गाइड प्रभारी शीशपाल पवार के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड ने ग्राम रतूडा कलना, गडोरा, सुमेरपुर और डूंगरी में महिला मंगल दलों के साथ मिलकर जल स्रोतों की साफ सफाई की। स्वच्छता पकोड़े में स्काउट एवं गाइड के साथ महिला मंगल दलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कोहली, बलवंत लाल, गजेंद्र सिंह नेगी, अरमान कुमार, मयंक रौथाण, जाहनवी रावत, अनुराधा पायल, अमीषा आकाश, रघुवीर, मानसी, अनुष्का खुशी, प्रिया, अतुल देव, सृष्टि, विनायक बुटोला, कृष्णा रावत, ओम प्रकाश, नितिन भंडारी, कृति नागवाल, सहित कहीं स्वयंसेवी स्काउट एवं गाइड्स उपस्थित थे।



