फलई गांव में रात-दिन वन कर्मी देंगे गश्त
जानकी देवी के उपचार के लिए वन विभाग ने की सहायता
गुलदार के हमले में घायल हो गई थी फलई गांव की जानकी देवी
रुद्रप्रयाग। गुलदार से संघर्ष कर अपनी और बहू की जान बचाने वाली जानकी देवी के प्राथमिक उपचार के लिए वन विभाग ने दस हजार सहायता की है। बता दें कि गुरुवार को फलई गांव की 62 वर्षीय जानकी देवी अपनी 32 वर्षीय बहू के साथ रायड़ी और पावर प्रोजेक्ट के बीच लगे गांव के जंगल में चारापत्ती लेने गई थी। इसी बीच वहां पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने महिलाओं पर हमला कर दिया था।

घटना के बाद वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में दिन व रात्रि में गश्त को लेकर जखोली रेंज के संबंधित कर्मचारी को तैनात कर दिया है। साथ ही विभाग द्वारा संबंधित ग्रामवासियों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग द्वारा शासनादेश के अनुसार अग्रिम धनराशि दस हजार रुपए का भुगतान घायल महिला के प्राथमिक उपचार के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरी जखोली रेंज के संबंधित कर्मचारी को प्रभावित क्षेत्र में दिन व रात गश्त के लिए तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगा दिए गए हैं तथा आवश्यकता के अनुसार ड्रोन कैमरे द्वारा भी गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने संबंधित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं जंगल में चारा लेने अकेले न जाएं, समूह में जाएं तथा समय से अपने घरों को वापस आ जाएं। अंधेरा होने पर अपने घरों से न निकलें और विशेष परिस्थितियों में समूह में जाएं। साथ ही अपनी आत्मरक्षा के लिए लाठी-डंडा अवश्य रखें।
