9 जुलाई को आयोजित स्नातक परीक्षा को लेकर एडीएम ने दिए निर्देश,
परीक्षा केन्द्रों में प्रभावी रहेगी धारा 144
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 9 जुलाई को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय की लिखित परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं तथा परीक्षा के सफल संपादन को लेकर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने केंद्र पर्यवेक्षकों व परीक्षा को लेकर तैनात सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संपादन के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र में चैकिंग व फ्रिस्किंग के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने, परीक्षाओं की गोपनीयता व शुचिता से संचालन करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में धारा 144 को प्रभावी किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण संपंन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्रों में जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षकों ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। इनमें राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नगरासू में पेयजल तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया गया। इन समस्याओं सहित सभी परीक्षा केंद्रों में अनिवार्य रूप से विद्युत व्यवस्था आपूर्ति को लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली दिनेश मैठाणी, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत सहित सभी परीक्षा केंद्रों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

रुद्रप्रयाग। आगामी नौ जुलाई को एकल सत्र में आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों के चयन के लिए जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने उक्त बाबत आदेश जारी किया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों के चयन को लेकर नौ परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जानी है। एकल सत्र में पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 1 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 को प्रभावी किया गया है।
परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज अगस्त्यमुनि, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज नगरासू, राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज रतूड़ा व श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उलंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
