हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी
ऊखीमठ। कस्बा ऊखीमठ में राणा हार्डवेयर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लाखों का सामान राख हो चुका था। गनीमत यह रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, वरना आस-पास के आवासीय भवनों को भी बड़ा खतरा पैदा हो सकता था।
बृहस्पतिवार रात्रि सवा एक बजे के करीब कस्बा ऊखीमठ में राणा हार्डवेयर में आग लग गई। घटना से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ऊखीमठ सुरेश चन्द्र बलूनी अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग के अधिक फैलने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक लाखों का सामान बर्बाद हो चुका था। गनीमत यह रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया, वरना आस-पास के आवासीय भवन भी आग की चपेट में आ सकते थे। वहीं घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।